कई सालों से एक सिपाही के साथ रह रही महिला ने सिपाही पर गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने एक दिन पहले रेलवे स्टेशन के बाहर जहर खा लिया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बिजनौर थाने की पुलिस महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. महिला की स्थिति अब ठीक बताई जा रही है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर सिपाही और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
जनपद में काफी समय पहले तैनात रहे सिपाही मनोज रस्तोगी पर एक महिला ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में पास्को एक्ट और धारा 376 में एक मुकदमा दर्ज कराया था. मनोज रस्तोगी सिपाही इस समय मुरादाबाद में तैनात है. महिला का आरोप है कि मनोज रस्तोगी व उसकी पत्नी और साले सहित कई लोगों ने डरा धमका कर 164 का बयान अपने पक्ष में कराया.
दो दिन पहले सिपाही मनोज रस्तोगी उनकी पत्नी और रिश्तेदारों ने महिला को सरेआम उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे जहर खाने के लिए उकसाया था. जिससे परेशान होकर पीड़ित महिला ने कल रेलवे स्टेशन के बाहर जहर खा लिया था. हालत बिगड़ने पर पुलिस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. महिला की हालत ठीक बताई जा रही है.
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 504, 506 और धारा 109 के तहत थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.