भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की जोरदार तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूती देने के लिए दो सह संगठन मंत्रियों को नियुक्त किया गया है.
उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल के अधिक काम को कम करने के लिए भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय ने भवानी सिंह तथा कर्मवीर को उत्तर प्रदेश भाजपा में सह संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया है. भवानी सिंह वाराणसी में रहकर पूर्वी उत्तर प्रदेश का काम देखकर संगठन मंत्री सुनील बंसल को रिपोर्ट करेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश का काम मेरठ में रहकर कर्मवीर देखेंगें और संगठन मंत्री सुनील बंसल को अपनी रिपोर्ट देंगे. अब भारतीय जनता पार्टी जमीनी स्तर की रिपोर्ट पर संगठन से कोई भी कार्रवाई करेगी.
बीजेपी महासचिव तथा मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बिहार में भी एक सह संगठन मंत्री तैनात किया है. रत्नाकर की सह संगठन मंत्री पद पर तैनाती से बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन को अब और अधिक मजबूती देने का प्रयास किया जा रहा है.
भाजपा मुख्यालय ने रवींद्र राजू को हरियाणा का संगठन महामंत्री बनाया है. राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह ने इसके अलावा मणिपुर व नागालैंड तथा भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय में भी नियुक्तियां की हैं.