हजरतगंज में पुलिस कमिश्नर आवास के पास वीआईपी लॉ-प्लास अपार्टमेंट में शुक्रवार रात सपा एमएलसी अमित यादव के फ्लैट में बर्थडे पार्टी के दौरान राकेश रावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राकेश के पिता मनीराम ने हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने सपा एमएलसी के भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, आरोपियों ने छीना-झपटी के दौरान गोली चलने की बात कही है. पुलिस के मुताबिक गोली अवैध पिस्टल से चली है.
इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी पांडेय ने बताया कि लाप्लास में फ्लैट नम्बर 201 निवासी अमित यादव शाहजहांपुर पीलीभीत संयुक्त निर्वाचन सीट से समाजवादी पार्टी के एमएलसी हैं. फ्लैट में उनका भाई शाहजहाँपुर के सेहरामऊ कैलिया निवासी पंकज यादव रहता है.
शुक्रवार रात 8 बजे फ्लैट में पंकज के गाजीपुर के इस्माइलगंज में रहने वाले दोस्त विनय यादव की बर्थ-डे का जश्न चल रहा था. पार्टी में बाराबंकी के सतरिख का राकेश, इंदिरानगर के राजीवनगर का ज्ञानेंद्र कुमार और गाजीपुर के सर्वोदयनगर का आफताब आलम भी था. सबने खूब बीयर पीने के बाद पी. नशे में होने के बाद पंकज ने अपने पास छिपाकर रखी अवैध पिस्टल निकाल ली.
पुलिस का कहना है कि पिस्टल देखने के लिए दोस्तों में छीना-झपटी होने लगी जिसमें गोली चल गई. गोली राकेश के चेहरे पर लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां मौत हो गई.
आरोपियों ने ही दी पुलिस को जानकारी
रात करीब 2 बजे विनय ने ही 112 सेवा जो फोन कर इसकी सूचना दी, तब पुलिस को जानकारी मिली. डीसीपी मध्य सोमेन बर्मा, एसीपी हज़रतगंज राघवेंद्र मिश्र समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए. पुलिस ने विनय को हिरासत में ले लिया है.
एमएलसी के भाई के पास कई साल से अवैध पिस्टल
एसीपी हजरतगंज ने बताया कि अवैध पिस्टल सपा एमएलसी के भाई पंकज यादव की है. पंकज की निशानदेही पर पिस्टल और एक मैगजीन बरामद कर ली गई है. पंकज के कई सालों से यह पिस्टल अवैध रूप से रखे था. वह पिस्टल कब, कहां से और किससे लाया? इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि पार्टी के दौरान जमकर बीयर और शराब पी गई. पांच लोगों ने बीयर के 20 कैन पी डाले. सभी नशे में धुत थे. मौके से 20 कैन बीयर के मिले हैं। इसके साथ ही अन्य चीजें भी मिली हैं.