झांसी में प्रेमनगर थाना क्षेत्र में मात्र 5 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया गया कि एक युवक का पहले अपहरण किया। इसके बाद उसकी हत्या कर शव को गढ़िया डैम के निरीक्षण भवन में छिपा दिया। पुलिस टीम ने हत्यारोपी को पकड़कर शव को बरामद कर लिया है। हत्या कारण 5 हजार रुपए का लेन-देन बताया जा रहा है। झांसी एसएसपी दिनेश कुमार पी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमनगर थानान्तर्गत बिहारीपुरा निवासी श्रीमती गीता पत्नी खेमराज अहिरवार का बेटा शिवम अहिरवार 4 नवम्बर को लापता हो गया था।
खोजबीन करने पर जब कोई सुराग नहीं लगा तो इसकी सूचना 5 नवम्बर को थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने आदित्य और राहुल निवासी बिहारीपुरा थाना प्रेमनगर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरु की। पुुुलिस टीम ने हत्यारोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया और पूछतांछ की। पूछतांछ में पता चला कि उसने शिवम की हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को गढ़िया डैम के निरीक्षण भवन में छिपा दिया।
पूछतांछ के बाद पुलिस ने बताये गये स्थान से शिवम के शव को बरामद कर लिया। एसएसपी के अनुसार उक्त हत्या 5000 रुपए के लेन-देन को लेकर हुई है। घटना में एक आरोपी अभी पकड़ से दूर चल रहा है। जिसे शीघ्र ही पकड़ लिया जायेगा। पकड़े गये युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
रिपोर्ट:- मो. तौसीफ़